Posts

Lord Shiva Temple of DevBaloda (देवबलोदा का शिव मंदिर)

Image
भारत के दिल के पास बसा है छत्तीसगढ़ राज्य. रतनपुर स्थित महामाया मंदिर, दंतेवाड़ा का दंतेश्वरी देवी का मंदिर, डोंगरगढ़ का माँ बमलेश्वरी मंदिर, राजिम स्थित राजीव लोचन मंदिर, कवर्धा स्थित भोरमदेव इस राज्य के प्रमुख भक्तिकेंद्र हैं. लेकिन यहाँ इनके अलावा ऐसे अनेकों प्राचीन मंदिर स्थित हैं जो इसके गौरवशाली इतिहास के साक्षी हैं. इन्हीं मंदिरों में से एक है देवबलोदा का शिव मंदिर. यह मंदिर दुर्ग-भिलाई मार्ग पर चरोदा से अन्दर की ओर जाने पर स्थित देवबलोदा गाँव में स्थित है. इसे छह-मासी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. शैव सम्प्रदाय के अराध्य देव भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर का निर्माण अधिकाँश मंदिरों की ही तरह कलचुरी राजाओं ने 13वीं शताब्दी में करवाया था. नागर शैली में निर्मित इस मंदिर का निर्माण लाल बलुआ पत्थरों से कराया गया था. मंदिर की दीवारों तथा आतंरिक भाग में उत्कृष्ट नक्काशी की गयी है जिसमें देवी-देवताओं, पशुओं, पेड़ों और मानवों को उकेरा गया है. इस मंदिर में मिथुन मूर्तियाँ भी बनी हुयी हैं. मंदिर की दीवारों में रामायण के प्रसंग विशिष्ट हैं. अन्दर के भाग में सुन्दर बनावट हैं. यहाँ माता पार्